Loksabha Election 2024 : अमेठी में चल रही गिफ्ट की राजनीति..आखिर चल क्या रहा है? | Tak Live Video

Loksabha Election 2024 : अमेठी में चल रही गिफ्ट की राजनीति..आखिर चल क्या रहा है?

अमेठी लोकसभा सीट पर साल 2019 का चुनाव काफी दिलचस्प रहा.. राहुल गांधी ने इस चुनाव में हारने के बाद अमेठी से दूरी तो बना ली थी.. लेकिन अब कुछ ऐसी तस्वीरें अमेठी से सामने आ रही हैं इस बात का संकेत दे रही हैं कि अमेठी सीट में एक बार फिर सियासी रोमांच को दोहरा सकती है... दरअसल दीपावली के मौके पर सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की महिलाओं के लिए दीपावली का उपहार भिजवाया था, इस बात को लेकर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की आलोचना की गई थी कि अमेठी की जनता से दीपावली के उपहार के बदले वोटों की मांग की जा रही है.. लेकिन उसके बाद ही कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जहां कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए अपनापन दिखाते हुए दीपावली के उपहार भेजे.. अब इन उपहारों की राजनीति के चलते कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं..