Viral News : खुद को छुड़ाते रह गए दारोगा साहब..लेकिन आखिरकार इसलिए उठा ही ले गई टीम! | Tak Live Video

Viral News : खुद को छुड़ाते रह गए दारोगा साहब..लेकिन आखिरकार इसलिए उठा ही ले गई टीम!

ध्यान से देखिए ये वीडियो..इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो रहे होंगे और ये समझ नहीं पा रहे होंगे कि आखिर ऐसा भी क्या हुआ कि इन सिताराधारी..वर्दीधारी दारोगा जी को क्यों और कौन इस तरह से टांगकर लिए जा रहा है..तो हैरान होने की जरूरत नहीं है..दारोगा जी पर घूस का इल्जाम है..दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चौकी इंचार्ज 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. मगर एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को ही रंगे हाथों दबोच लिया..