Anupriya Patel Exclusive: नीतीश कुमार के समर्थन में उतरी अनुप्रिय पटेल, अखिलेश यादव को दी चुनौती!
Anupriya Patel Exclusive: अनुप्रिया पटेल ने NDA में जदयू के शामिल होने का समर्थन किया. उन्होंने नीतीश कुमार के समर्थन नें अखिलेश यादव पर तगड़ा हमला बोला. ना सिर्फ हमला बोला बल्कि अखिलेश यादव को इस बात की चुनौती दी थी कि वह पीडीए से मुख्यमंत्री बनाएं