Azam Khan Income Tax Raid : आज़म खान के घर आए अधिकारियों ने बुलाए लखनऊ से स्पेशलिस्ट.. | Tak Live Video

Azam Khan Income Tax Raid : आज़म खान के घर आए अधिकारियों ने बुलाए लखनऊ से स्पेशलिस्ट..

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के घर पर, उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर, हमसफर रिजॉर्ट पर, चमरोआ से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान के बेहद करीबी नसीर अहमद खान के घऱ पर उनके फार्म हाउस पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के आवास पर आज इनकम टैक्स की टीम ने सुबह 7 बजे एक साथ रेड की.. हालकि अभी टीम की कार्रवाई जारी है टीम आजम खान के आवास के अंदर ही मौजूद है..