Baba Biryani: बाबा बिरयानी पर गिरी प्रशासन की गाज, लग सकता है ताला. | Tak Live Video

Baba Biryani: बाबा बिरयानी पर गिरी प्रशासन की गाज, लग सकता है ताला.

शत्रु संपत्ति पर लोन लेने के मामले में कानपुर पुर के मशहूर बाबा बिरयानी के मालिक पर अब जिला प्रशासन ने शिकंजा कसने शुरू कर है। मुख्तार बाबा और उनके परिवार के जिन लोगों के नाम पर ने लोन लिया, उन सभी के खिलाफ जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। बैंक अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल हैं। लिहाजा, इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। जिला प्रशासन विधिक राय लेने के बाद मुकदमा दर्ज कराएगा।