Badaun Accident: पल भर में चली गई बच्चों की जान, एम्बुलेंस का करते रह गए इंतज़ार!
यूपी के बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर मां बाप की चिंता बढ़ा दी है.. दरअसल यहां बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और स्कूल बस में टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें तीन बच्चों और एक ड्राइवर की मौत हो गई.