उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान के जेल भरो आह्वान के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं... हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी और सूझबूझ के चलते स्थिति बिगड़ने नहीं पाई. लेकिन यहां से कुछ दूर शाहमतगंज इलाके में पत्थरबाजी हो गई. पत्थरबाजी करके भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.. बरैली में हुए पथराव और टकराव के मामले में दो अलग-अलग मुक़दमे कायम हुए हैं... कल हुए प्रमुख तौकीर रज़ा के विवादित बयान के बाद हुए बबाल में दो मुक़दमें दर्ज हुए हैं...