IIT BHU Update : हर मंच पर सुरक्षा का दावा करने वाली UP Police, BHU मामले में खाली? | Tak Live Video

IIT BHU Update : हर मंच पर सुरक्षा का दावा करने वाली UP Police, BHU मामले में खाली?

IIT-BHU में 2 नवंबर की रात एक स्टूडेंट के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर अभी भी बवाल मचा हुआ है.. एक तरफ जहां इस घटना के बाद BHU प्रशासन बैक टू बैक स्टूडेंट्स की डिमांड पूरी करने में लगा है तो वहीं वाराणसी पुलिस के हाथ सिर्फ FIR के अलावा और कुछ भी नहीं है.. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.