Viral : BJP नेता के रोने का वीडियो हुआ वायरल, बवाल मचने पर अधिकारियों ने किया ये.. | Tak Live Video

Viral : BJP नेता के रोने का वीडियो हुआ वायरल, बवाल मचने पर अधिकारियों ने किया ये..

आमरण अनशन पर बैठे ये भाजपा के तीन बार के जिला महामंत्री रह चुके नन्दलाल सिंह हैं जो बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के चेरुईयाँ गाँव के रहने वाले हैं। नन्दलाल सिंह का कहना है कि यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह और उनके भाई धर्मेन्द्र सिंह की सह पर उन्ही के गाँव के रहने वाले दबंगो ने उनकी खेती योग्य भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है और जोत बो रहे हैं। उनका कहना हैं पिछले तीन साल से तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देने और अधिकारियो के चक्कर लगाने के बाद भी उनकी जमीन कब्ज़ा मुक्त नहीं हो पर रही है। नन्दलाल सिंह इसके पीछे यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह का हाथ बता रहे हैं।