जब से पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काटा है, तभी से सवाल उठ रहे हैं कि अब वरुण गांधी का अगला कदम क्या होगा? पिछले काफी समय से किसी भाजपा नेता ने वरुण को लेकर भी कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में वरुण गांधी के अगले कदम को लेकर काफी सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब वरुण गांधी को लेकर भाजपा के किसी बड़े नेता का बयान सामने आया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने वरुण गांधी और उनका टिकट कटने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. यूपी भाजपा चीफ ने वरुण गांधी को लेकर कहा है कि पार्टी ने निश्चित तौर से वरुण गांधी को लेकर कुछ सोचा होगा..