उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है. इस मामले में एक आरोपी साजिद का एनकाउंटर हो चुका है और दूसरा आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब जावेद से पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच और पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. वहीं आरोपी साजिद के एनकाउंटर में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें खुलासा हुआ है कि रात के अंधेरे में गोली लगते ही साजिद चिल्लाया था... ए खुदा आज बचा ले..