2024 चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय रह गया है और धीरे धीरे राजनीतिक गलियारों से लेकर गली चौराहों तक पहुंच गया है..हर ओर इसी बात की चर्चा हो रही है कि 2024 में किसके सिर सत्ता का ताज सजेगा..इसी बीच यूपी तक की टीम पहुंची दिल्ली के चांदनी चौक जहां के लोगों से गए तो हम ये जानने के लिए थे कि 2024 में उनकी पसंद पीएम मोदी होंगे या फिर कोई और..लेकिन वहां के लोगों ने तो अलग ही मांग कर डाली..
वहां कई लोगों की पीएम पद के लिए पहली पसंद कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी थे..जी हां.. न पीएम मोदी..न राहुल गांधी और न ही कोई और नेता सिर्फ सीएम योगी..