पूरे देश में मौसम चुनावी है और ऐसे में हर पार्टी के हर बड़े चेहरे ने अपनी अपनी पार्टी के लिए पूरी ताकत झोंक कर रख दी है..इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ पहुंचे जहां उन्होनें अपनी पार्टी के लिए प्रचार तो किया ही इसके साथ ही राम मंदिर के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया..दरअसल अक्सर ही विपक्ष की ओर से राम मंदिर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए जाते थे कि मंदिर तो बना रहे हैं लेकिन तारीख नहीं बता रहे हैं और ऐसे में जब से तारीखों का ऐलान किया गया है तब से ही बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर विपक्ष पर जमकर निशाना साध रही है..इसी बीच छत्तीसढ़ पहुंचे सीएम योगी ने राम मंदिर की बात करते हुए हुंकार भरते हुए कहा कि,
मंदिर भी बना रहे हैं और तारीख भी बता रहे हैं..