कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें कल्कि मंदिर के शिलान्यास समारोह का न्योता दिया है. बता दें कि 19 फरवरी को संभल में कल्कि मंदिर का शिलान्यास होगा. वहीं पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम न्योता को स्वीकार किया और इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया.