वरुण गांधी को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,आना तो चाहिए, आने से खुशी होंगे बड़े दबंग नेता हैं, बड़े शिक्षित आदमी हैं और उनकी छवि स्पष्ट है साफ सुथरा छवि है और गांधी परिवार से उनका जुड़ाव है इसलिए उनको टिकट देने में इंकार किए हैं आज की बीजेपी पार्टी फिलहाल मुझे तो लगता है उनको आना चाहिए वह आने से हम बड़े खुशी होंगे।