देवरिया में ज़मीनी विवाद के चलते हुई 6 लोगों की हत्या के मामले पर सियासत तेज़ है. वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि हत्याकांड में मारे गए प्रेमचंद यादव के घर पर बुलडोज़र चलाया जा सकता है. प्रेमचंद के मकान पर बेदखली का नोटिस भी चस्पा किया गया था जिसे लेकर परिवार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन प्रेमचंद यादव के मकान पर बुलडोज़र चलेगा या नहीं, इस सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ी बात कह दी है.