Deoria Hatyakand: दुबे परिवार की श्रद्धांजलि सभा में इस बीजेपी नेता ने लगा दी भीड़.. | Tak Live Video

Deoria Hatyakand: दुबे परिवार की श्रद्धांजलि सभा में इस बीजेपी नेता ने लगा दी भीड़..

देवरिया में हुए हत्याकांड को आज 15 दिन के करीब वक्त बीत चुका है लेकिन फिर भी अभी भी लोग इस भरसक कांड से उबर नहीं पाए हैं. इसी बीच रवि किशन कल देवेश से मिलने देवरिया पहुंचे और श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रवि किशन देवरिया में देवेश से मिलने पहुंचे इसी के साथ वहां मौजूद अपने समर्थकों के साथ भी नजर आए..