देवरिया 2 अक्टूबर के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है..देवरिया में हुए हत्याकांड से जहां पूरा प्रदेश दहला हुआ था वहीं इसी बीच देवरिया के थानेदार का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में कहा जा रहा है कि रगड़ कर जिंदगी खराब कर दूंगा बुला रहा हूँ चले आओ. कथित तौर पर वायरल थानेदार के ऑडियो में ये भी कहा जा रहा है कि "तुम्हें जहां जाना है जाओ तुमको उठवा लूंगा".