तो देखा आपने.. ये छोटी सी बच्ची अपनी मां से मिलने ईको गार्डन पहुंची थी.. उसी मां से जो पिछले कई दिनों से धरने पर बैठी है.. विभाग और अपनी प्रदाता कंपनी से कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं है.. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सेवा में अनुबंध पर काम करने वाली लड़कियों के विरोध प्रदर्शन की प्रमुख वजहों में वेतन विसंगति और नई कंपनी द्वारा छुट्टियों में कटौती जैसे मुद्दे शामिल हैं. लड़कियों और उनके समर्थकों पर तीन एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए डायल 112 के प्रभारी एडीजी को हटा दिया. लड़कियों का आरोप है साल 2019 से उनका वेतन 11,400 रुपए महीना ही बना हुआ है...आपको बता दें कि इसी बीच सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने ईको गार्डन के दरवाजे बंद कर दिए हैं..