Dial 112 Protest : लड़कियों के समर्थन में आईं सपा नेता को उठा ले गई पुलिस और दिनभर घुमाती रही? | Tak Live Video

Dial 112 Protest : लड़कियों के समर्थन में आईं सपा नेता को उठा ले गई पुलिस और दिनभर घुमाती रही?

बीते सोमवार से यूपी पुलिस की डायल 112 सेवा में काम करने वाली कॉल टेकर लड़कियां धरने पर बैठी हैं। उनको कुछ राजनीतिक पार्टियों का साथ भी मिल रहा है. हालांकि समाजवादी पार्टी को इन महिलाओं का साथ देना महंगा पड़ गया. समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया.. दरअसल पूजा शुक्ला डायल 112 की लड़कियों के समर्थन में इको गार्डन पहुंची थी, और लगातार धरना दे रही महिलाओं के साथ थीं.,.. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चौराहे पर एक पोस्टर लगाया था, इस पोस्टर को लगाने को लेकर उनपर 10 नवंबर को केस दर्ज किया गया था और शनिवार को उनको लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया था..जिसके बाद अब पूजा यादव ने खुद का वीडियो साझा करते हुए आपबीती सुनाई..उनका कहना था कि उन्हें एक के बाद एक कई अलग -अलग थाने ले जाने की बात कही गई, लगभग 6 घंटे बैठाए रखने के बाद छोड़ा गया..