घोसी चुनाव में सपा की जीत और बीजेपी की हार से बीजेपी परेशां है. ऐसे में लोगों ने बताया किसका देंगे साथ. केशव प्रसाद मौर्या के इलाके के लोगों ने कहा बीजेपी को ही वोट देंगे. अब ऐसे में आने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर क्या कहना है सिराथू के लोगों का, देखिये वीडियो में..