Elvish Yadav: नोटिस के बाद देर रात तक एल्विश यादव से पूछताछ करते रहे अधिकारी और फिर... | Tak Live Video

Elvish Yadav: नोटिस के बाद देर रात तक एल्विश यादव से पूछताछ करते रहे अधिकारी और फिर...

एल्विश यादव लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. अब एल्विश के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद देर रात तक पूछताछ चली. मेनका गांधी के एनजीओ ने एक स्टिंग कर के आरोप लगाया है कि एल्विश रेव पार्टीज़ में सांप का ज़हर सप्लाई करने वाले गिरोह के साथ शामिल है. इसी के बीच एल्विश को लेकर नोएडा के डीसीपी ने बताया कि एल्विश को इस मामले पर बयान देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस जारी होने के बाद एल्विश यादव रात के अंधेरे में नोएडा पहुंचा और देर रात तक पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि एल्विश यादव से इस मामले में लगभग 3 घंटे तक पूछताछ चली. नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस के नोटिस के बाद एल्विश यादव से सांपो के ज़हर सप्लाई के मामले में DCP, ACP लेवल के अधिकारियों ने पूछताछ की.