Elvish Yadav : बिगड़ी एल्विश यादव की तबियत..आज ही पुलिस करने वाली थी ये काम! | Tak Live Video

Elvish Yadav : बिगड़ी एल्विश यादव की तबियत..आज ही पुलिस करने वाली थी ये काम!

एल्विश यादव को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ा अपडेट सामने आ रहा है..और ऐसे में एल्विश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है..दरअसल एलविश से गुरुवार को पूछताछ होनी थी लेकिन पूछताछ से पहले ही एल्विश की तबियत बिगड़ गई है..जी हां..दरअसल गुरुवार को नोएडा पुलिस ने दोबारा एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था जहां गिरफ्तार आरोपी राहुल से उसका आमना-सामना कराया जाना था..

लेकिन इस पूछताछ को अब स्थगित कर दिया गया है क्योंकि एल्विश यादव की तबियत बिगड़ गई है..वो बीमार है और डॉक्टर्स ने उसे बेड रेस्ट की सलाह दी है..एल्विश के डेंगू-मलेरिया के टेस्ट होने हैं जिसके चलते वो निजी अस्पताल में भर्ती है..