Elvish Yadav की सांसद Maneka Gandhi को धमकी? अब माफी मांगेंगी बीजेपी सांसद? | Tak Live Video

Elvish Yadav की सांसद Maneka Gandhi को धमकी? अब माफी मांगेंगी बीजेपी सांसद?

एल्विश यादव पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी है.. और इसके पीछे की वजह हैं मेनका गांधी.. दावा है कि मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल ने एक स्टिंग किया जिसके बाद ये सामने आया कि बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव पार्टीज़ में सांप के जहर की सप्लाई करता है.. हालांकि एल्विश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और साथ ही मेनका गांधी को खुला चैलेंज देते हुए माफी मांगने को भी कह दिया है.