यूपी के सीतापुर में महिला की जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा किया है। बीती 9 नवंबर की रात में रामपुर कलां थाना क्षेत्र में महिला की कई टुकड़ों में लाश बरामद हुई थी। महिला का सिर उसके शव से अलग था जिसे घटना के करीब 18 घंटे बाद घटनास्थल से काफ़ी दूर से बरामद किया गया था। पुलिस की कई टीमें आसपास के जनपदों में महिला का स्क्रेच जारी कर उसकी तलाश में लगी थी। सीतापुर पुलिस ने इस मामलें में बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ़्तार किया है,पुलिस ने महिला के पति की निशानदेही पर मृतका के पैर की हड्डी उसकी साड़ी में खून लगा टुकड़ा सहित आला क़त्ल बरामद किया है।