Renu Sinha Case : रेणू की हत्या के बाद भी पूर्व IRS पति कर था घर की डील? फस्ट फ्लोर नहीं दिखाया.. | Tak Live Video

Renu Sinha Case : रेणू की हत्या के बाद भी पूर्व IRS पति कर था घर की डील? फस्ट फ्लोर नहीं दिखाया..

नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला वकील के पति पूर्व IRS अधिकारी ने 4.50 करोड़ रुपये का घर बेचने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही इस सनसनीखेत वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद आरोपी पति घर के स्टोर रूप में छुप गया था