आगरा के सदर थाने में तैनात रहा हेड कांस्टेबल जो लाइन हाजिर था..अपने तीन साथियों के साथ बैठकर गाड़ी में शराब पी रहा था..तभी सूचना पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी की फेंटम मोबाइल की गाड़ी पहुंची और पूछताछ शुरू की तो आगरा का हेड कांस्टेबल ने अपने साथियों के साथ इटावा पुलिस से झगड़ना शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी..इस सूचना पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के थानाध्यक्ष और शहर कोतवाली के कोतवाल भी पहुंचे इन लोगों के साथ भी इन लोगों ने जमकर अभद्रता की, इसके बाद इटावा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इन लोगों को पकड़ लिया..पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया..