Ghosi By Election : सपा की जीत पर निशाना साध, ये क्या कह गए बीजेपी सांसद..
घोसी उपचुनाव में जीत का सेहरा समाजवादी पार्टी के सिर क्या सजा, अखिलेश यादव तो फूले नहीं समाए.. उन्होंने भले ही मीडिया के सामने कुछ न कहा हो.. लेकिन ट्विटर के जरिये वो लगातार जीत का जश्न मनाते और बीजेपी की हंसी उड़ाते नज़र आ रहे थे