पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जहां फीस बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्रों से निपटने के लिए भी सख्ती दिखा रहा है...दरअसल यूनिवर्सिटी के छात्र 31 अगस्त को फीस बढ़ाए जाने के फैसले के बाद से ही लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं सोमवार को आंदोलन कर रहे छात्रों का गुस्सा यहां तक बढ़ गया कि एक छात्र द्वारा खुद को आत्मदाह करने की कोशिश की जिसके बाद यहां पहुंचे जिला प्रशासन ने छात्रों को बल पूर्वक हटाया और टैंट तंबू तक उखाड़ दिये...#AllahabadUniversity #FeesHike #UPT062