Ghosi ByPoll Result : इन्होंने तो निषाद पार्टी के सुप्रीमो संयज निषाद पर ही फोड़ दिया हार का ठीकरा! | Tak Live Video

Ghosi ByPoll Result : इन्होंने तो निषाद पार्टी के सुप्रीमो संयज निषाद पर ही फोड़ दिया हार का ठीकरा!

विकास शील इंसान पार्टी यानी VIP के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर संकल्प रथ यात्रा के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे.. जहां उन्होंने कई जगह जनसभाओ के माध्यम से निषाद समाज के आरक्षण की मांग की.. उन्होंने घोसी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार का ठीकरा निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर फोड़ा.. उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने से निषाद समाज नाराज है, जिसका हश्र घोसी विधान में हार का मुंह देखना पड़ा है.