Noida Viral : पार्किंग में दो महिलाओं के बीच तगड़ा बवाल, वीडियो वायरल.. | Tak Live Video

Noida Viral : पार्किंग में दो महिलाओं के बीच तगड़ा बवाल, वीडियो वायरल..

अब इसी वीडियो को देख लीजिए..कार में ही खींचमतान चल रही है..जमकर हंगामा हो रहा है और तो और बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस हंगामे की भेंट एक मास्टर साहब ऐसा चढ़े कि एक मैडम ने उन्हें पकड़कर दांत ही काट लिया..दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है....