यूपी के कौशांबी में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। मोहब्बतपुर पइंसा थाना इलाके के कुंडरावी गांव में एक नशेड़ी पति ने शराब के लिए पैसे ना देने पर पत्नी की प्रेसर कुकर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से उसके दो मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेला भेजा जाएगा