आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और अभद्रता के तीन आरोपी आठ दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. तमाम दावे करने वाली यूपी पुलिस के हाथ कुछ नहीं है. भले ही इसे देखते हुए पुलिस की दो और टीमें तीनों आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हों. इस तरह से पुलिस की सात टीमें तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई हों. लेकिन यहां देश के कोने कोने से आए युवाओं के मन में अभी भी कई सवाल हैं. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आईआईटी के छात्र-छात्रा कमिश्नरेट की पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं..