Viral : बनियान-गमछा डाले दारोगा जी सुन रहे थे महिलाओं की फरियाद, हो गए वायरल.. | Tak Live Video

Viral : बनियान-गमछा डाले दारोगा जी सुन रहे थे महिलाओं की फरियाद, हो गए वायरल..

इस वीडियो में बनियान और गमछा पहने कोई ग्राम प्रधान या घर पर पंचायत करने वाला गांव का आदमी नहीं है.. जो अपने घर पर अपने जान पहचान के लोगों के साथ बैठकर मौसम का हाल चाल जान रहा हो.. दरअसल ये दारोगा जी हैं.. जी हां, चौकिए मत.. यूपी के कौशांबी में चौकी के अंदर बनियान और गमछा में फरियाद सुनने वाले दारोगा पर एक्शन लिया गया है. एसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये एक्शन हुआ है. अब जरा आप खुद ही देख लीजिए दारोगा जी के इस स्टाईल को.