Viral News : रियल लाइफ इंस्पेक्टर ने खुद पर शूट कराया पूरा गाना तो कायदे से नाप दिए गए! | Tak Live Video

Viral News : रियल लाइफ इंस्पेक्टर ने खुद पर शूट कराया पूरा गाना तो कायदे से नाप दिए गए!

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज़ है लेकिन कभी कभी ये शौक इतना भारी पड़ जाता है कि पूछिए ही मत..और इस बार शौक किसी और को नहीं कोतवाल साहब को भारी पड़ा है..दरअसल कोतवाल साहब को शायद एक्टिंग का बहुत शौक था लेकिन बन गए इंस्पेक्टर..अब शौक है..कब तक मन के कोने में दबाया जाएगा..फिर क्या था..एक म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला और उन्होनें उसे एक्सेप करने में भी ज्यादा समय नहीं लगाया..पैसा वसूल एक्टिंग की..ऐसा लग रहा था कि वीडियो शूट एकदम हम उम्र लड़कों के साथ किया जा रहा हो लेकिन यही शौक इंस्पेक्टर साहब को इस कदर भारी पड़ा कि शाय़द अब पछता रहे होंगे..म्यूजिक वीडियो वो भी वर्दी में बनाने के चक्कर में कोतवाल साहब नप गए और उनको लाइन हाजिर कर दिया गया..और तो और वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई तो की ही..इसके साथ ही मामले पर विभागीय जांच भी बिठा दी है..