Moradabad Viral : दारोगा जी के लड़कों ने सारी हदें पार कर दी, फायरिंग और बमबाजी के बाद हुए गिरफ्तार | Tak Live Video

Moradabad Viral : दारोगा जी के लड़कों ने सारी हदें पार कर दी, फायरिंग और बमबाजी के बाद हुए गिरफ्तार

ये देखिए.. कितने मासूम से दिख रहे हैं, दरअसल.. मुरादाबाद से एक मामला सामने आया जहां दो पक्षों के बीच बमबाजी और फायरिंग के चलते लोग घायल हो गए और बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि फायरिंग करने वाले कोई ओर नहीं तीनों आरोपी इंसपेक्टर साहब के बेटे हैं..इनमें से एक अमरोहा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम का बेटा, एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर का बेटा और तीसरे आरोपी के पिता भी पुलिस में हैं..आरोपियों के पास से देसी तमंचा (12बोर ),छह कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया गया...