यूपी की सियासत में मची घमासान के बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी लगातार खबरों में बने हुए हैं. इसी बीच पहले तो उनके इंडिया गठबंधन छोड़ बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की ख़बर आई. फिर ख़बरें आईं कि उनके सपा का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी से डील पक्का करने से उनके विधायक नाराज़ हैं. इस पर जयंत चौधरी ने खुद साफ किया है. कि उनके विधायक उनसे नाराज़ नहीं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने सबसे बात करके ही लिया NDA में जाने का फैसला लिया है...