RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, जिनके सुर और जिनकी सियासी चाल बदली नजर आ रही है. जयंत चौधरी का अब NDA में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. शुक्रवार को मोदी सरकार ने RLD चीफ जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया. सरकार के इस ऐलान के बाद एक तरफ जयंत चौधरी ने राज्यसभा में ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर दी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भारत रत्न के ऐलान की टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने जयंत पर सौदेबाजी का आरोप लगाया. वहीं सवाल ये कि क्या सच में जयंत चौधरी इंडिया ब्लॉक से अलविदा कहने वाले हैं..इन तमाम सवालों पर सुन लीजिए जयंत ने क्या कहा