उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की अगुवाई वाली रालोद और एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इसी बीत ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी और जयंत चौधरी की आरएलडी के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल के बीच दो सीटों को लेकर सहमति बन गई है. वहीं जब इसको लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने ना केवल जयंत के आने को कांफर्म किया बल्कि तारीख भी बता दिया..