कानपुर महिला गर्ल्स हॉस्टल के अंदर केयर टेकर के मौत के मामले में पुलिस ने आखिरकार 72 घंटे बाद 376 A और 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अर्जुन यादव को अभियुक्त बना कोर्ट में पेश कर दिया. लेकिन इस मामले में जो कुछ भी अब तक खुलासे हुए हैं उसे सुन कर किसी का भी खून खौल जाएगा. आरोप के मुताबिक 13 नवंबर की रात मृतक महिला से मिलने अर्जुन यादव और उसके तीन साथी हॉस्टल पहुंचे थे. महिला की बेटी ने आरोप लगाया कि अर्जुन के दो दोस्त उसे साथ लेकर दूध खरीदने के बहाने बाहर चले गए और कमरे के अंदर मृतक महिला, अर्जुन यादव और उसका दोस्त चिंटू बैठे हुए थे. कुछ घंटे बाद जब मृतक की बेटी वापिस आयी तो पहले चिंटू और बाद में अर्जुन यादव कमरे से निकल कर बाहर भाग गए.