खबर कासगंज पुलिस की है,जहां एक युवक ने हवालात में बंद रहने के बावजूद थाने के शौचालय में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया.हलांकि उसका यह प्रयास सफल नहीं हो सका और समय रहते पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.हद तो तब हो गई जब कासगंज पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया.क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में..