Viral : दारोगा की हिम्मत देखिए.. BJP विधायत के सामने उनके कार्यकर्ता को कहा,'नहीं जाने दूंगा..चाहे आज सस्पेंड करा दो'! | Tak Live Video

Viral : दारोगा की हिम्मत देखिए.. BJP विधायत के सामने उनके कार्यकर्ता को कहा,'नहीं जाने दूंगा..चाहे आज सस्पेंड करा दो'!


गजब पॉवर प्रदर्शन हो रहा है.. बीजेपी विधायक और उनके चंगू-मंगू यूपी पुलिस के SI को धमका रहे हैं.. लिहाजा SI भी ये कहते नजर आए की 'करा दो मुझे सस्पेंड.'दरअसल ये तस्वीरें वाराणसी की हैं ...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचने वाले थे.. धीरे धीरे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से लेकर काशी तक के हजारों लोग पहुंचे हुए थे. लिहाजा पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम थे...#Viral #BJP #UPPolice #UPT001