कवि कुमार विश्वास को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.. जी हां, उनकी वीआईपी सुरक्षा यूनिट में तैनात सीआरपीएफ कमांडो और जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. आपको बता दें कि सीआरपीएफ ने यह एक्शन दो दिन पहले रोडरेज की घटना के बाद लिया है. सुरक्षाबल एजेंसी ने दूसरे कमांडो बैच की तैनाती की है. दरअसल मामला यूपी के गाजियाबाद का है. घटना 8 नवंबर को उस समय हुई थी, जब कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुछ सशस्त्र कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है.