Kumar Vishwas: डॉक्टर की पिटाई के मामले में अब कुमार विश्वास ने मांग ली माफी फिर जो हुआ.. | Tak Live Video

Kumar Vishwas: डॉक्टर की पिटाई के मामले में अब कुमार विश्वास ने मांग ली माफी फिर जो हुआ..

फेमस कवि कुमार विश्वास विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कुमार विश्वास की ओवरटेक थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, बुधवार को कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लैटफोम X पर ट्वीट कर बताया कि गाजियाबाद के हिंडन के पास किसी ने उनकी सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. वहीं इंद्रापुरम में डॉक्टर पल्लव वाजपाई ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास से बॉडीगार्ड ने गाड़ी साइड में ना लगाने की वजह से उनके साथ मारपीट की. अब इस मामले में कुमार विश्वास ने मांफी मांग ली है.