Kushagra Hatyakaand : पहली बार कैमरे के सामने आईं कुशाग्र की मां.. बेटे पर लग रहे आरोप पर बोलीं.. | Tak Live Video

Kushagra Hatyakaand : पहली बार कैमरे के सामने आईं कुशाग्र की मां.. बेटे पर लग रहे आरोप पर बोलीं..

उत्तर प्रदेश के कानपुर में टेक्सटाइल व्यवसायी के 17 साल के बेटे कुशाग्र की हत्या मामले में अब दिन पर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय युवक कुशाग्र की हत्या उसकी ट्यूशन टीचर रचिता ने अपने बॉयफ्रेंड प्रभात और उसके दोस्त शिवा के साथ मिलकर की थी. बता दें कि प्रभात, कुशाग्र को अपने घर ले गया था. यहीं पर एक छोटे से स्टोर रूम में उसने वारदात को अंजाम दिया.