एल्विश यादव, वो नाम जो बीते दिनों युवाओं की जुबान पर चढ़ा रहा.. यूट्यूबर और बिग बॉस विनर रहे एल्विश यादव के नाम की बीते दिनों धूम मची रही.. क्या सोशल मीडिया क्या राजनेताओं के मंच, हर जगह एल्विश यादव छाए रहे.. लेकिन आज एल्विश के साथ जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया है.. एल्विश यादव पर रेव पार्टीज़ में सांप का ज़हर सप्लाई करने का आरोप लगा है.. हालांकि अब इस मामले में राजनीतिक एंगल भी आ गया है..