देखिए, ये वही जगह है जहां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर मुनीर अहमद खान उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मद नगर में शुक्रवार यानी 02 फरवरी को देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद कभी लल्लन खान और उसके बेटे ने एक के बाद एक फायरिंग करते हुए 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया..