Lucknow News: बीच चौराहे पर DJ पर बजा रहे थे अश्लील गाना, अब पुलिस ने बजा दिए बाजे!
जहां देशभर में रामलला की लोग खुशी मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है दरअसल कुछ लोग बीच चौराहे पर DJ लगाकर अश्लील गाना बजा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है