Maharajganj Viral: लड़की की शादी से पहले कांड करने वालों के साथ पुलिस कर दिया बड़ा खेल.. | Tak Live Video

Maharajganj Viral: लड़की की शादी से पहले कांड करने वालों के साथ पुलिस कर दिया बड़ा खेल..

महराजगंज में एक 25 साल की लड़की पर एसिट अटैक करने वाले आरोपी की तलाश पुलिस घटना के बाद से ही कर रही थी. और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बड़ा एक्शन कर दिया. शुक्रवार रात भिटौली थाना क्षेत्र के भैसा पुल के पास पर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. एसओजी और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शोहदे के पैर में गोली गोली वहीं दूसरा बदमाश घायल हो गया.