आज तक आपने सुना होगा कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है.. लेकिन अलीगढ़ के भुजपुरा में रहने वाले असलम को ऊपर वाले ने अकाउंट फाड़ कर दे दिया... तो हुआ ये कि दिवाली के दिन असलम के दो बैंक अकाउंट में धारधार पैसे क्रेडिट होने लगे.. बेचारा जब तक कुछ समझ पाटा तब तक कुल दो अकाउंट में 4 करोड़ 78 लाख रूपये क्रेडिट हो गए थे.. साधारण परिवार के असलम को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इतने पैसे उसके अकाउंट में आये कहां से.. असलम ने इस बात की जानकारी पहले अपने घरवालों को दी.. जब घरवालों को ये पता चला तो वो भी डर के मारे कांपने लगे..